शुक्रिया आपका
साथ न देने के लिए ,
शुक्रिया आपका
पैसों की किम्मत समजा ने के लिए ,
शुक्रिया आपका
बार बार टोकने के लिए ,
शुक्रिया आपका
मेहनत करके पैसे कमाना सिखाने के लिए !!
आप की वजह से ही ,
आज अपने पैरों पे खड़ा हूँ में ।
आप की वजह से ही ,
कई परिवारो का गुजरान चलाता हूँ में ।
आप की वजह से ही ,
देश के कल्याण में भागीदार जो बना हुँ में ।
आप की वजह से ही ,
अपनी पत्नी और बच्चों की ख्वाहिशें पूरी कर पा रहा हूँ में ।
आप की वजह से ही ,
आज चैन की नींद सोता हूँ में ।
और आप की वजह से ही ,
अपने बच्चो को पैसे की किम्मत और मेहनत करना सीखा पा रहा हूँ में ।
शुक्रिया आपका ।
शुक्रिया आपका ।
{ An earner, a learner, a doner, a taxpayer, a father, a husband, a delighted person and a teacher (financially literate, A father) to his financially literate teacher ( his father) }
– અંકુર વિઠલાણી